भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खुशी का पल रहा । जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता । क्रिकेट में विश्व विजेता बनकर भारत की बेटियों ने हर उस महिला के लिए नई राह खोल दी है ,जो सिर्फ घुंघट के पीछे रहती थी । 1 ,,___भारतीय महिला टीम ने सभी को चौंका दिया ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वैल्यू बहुत बढ़ गई । इन भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व में भारतीय महिलाओं की अलग ही पहचान बना दि। 2 . ,__गूगल सर्च,___इन भारतीय खिलाड़ियों को सर्वाधिक बार गूगल पर भी सर्च रही। 3 ,. ,__हरमनप्रीत कौर _______ जो हमारी इंडियन टीम की कप्तान है ,,,। उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं किसी तौर पर किसी से कम नहीं । वह कुछ भी, कहीं भी मनचाहा हासिल कर सकती हैं। बहुत अर्चनो के बाद भी उन्होंने जीत की राह को हासिल कर ही लिया. । 4 _____ सफलता की ओर. __________ भारतीय महिलाएं क्रिकेट टीम अपने जोरदार प्रदर्शन के साथ विश्व कप में जीत हासिल की । हरमनप्रीत कौर ने साबित कर दिया कि महिला चाहे वो अपने दम पर हासिल कर सकती है । उनके साथी खिलाड़ियों ने भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. .। 5 __ वह रात ऐतिहासिक.. ____________________ 2 नवंबर की वह रात बहुत ही ऐतिहासिक थी । जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल करी ।पहली बार खिताब जीतने वाली भारतीय खिलाड़ियों की टीम की किस्मत ही बदल गई. । 6____ भारतीय महिलाओं ___ने साबित कर दिया कि वह किसी क्षेत्र में कम नहीं ,। दुनिया की विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में तीन भारत की है । जिसमें मिताली राज, स्मृति मंधाना ,और हरमनप्रीत कौर जो हर भारतीय महिला के लिए एक प्रेरणा है ,कि वह हर क्षेत्र में अपना सफल प्रदर्शन कर सकती है। 7,,.,,_____ वह 2017._________। साल 2017 कि वह रात यादें है, जब मिताली राज की कप्तानी में महिला टीम इंग्लैंड में खेले गए, आईसीसी विश्व कप में फाइनल में हार गई थी। स्वदेश लौटने पर दिल्ली के होटल में टीम का सम्मान समारोह रखा गया था। वह दर्द उन महिलाओं के अंदर गुबार बन के 2025 के वर्ल्ड कप में निकाला और सफलता हासिल की. । 8 ,______ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ब्रांड वैल्यू _ भी बड़ी अब पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी उनके टक्कर में है इनमें कहीं नाम है जो हर मनप्रीत कौर स्मृति मंधाना जेमिना शेफाली दीप्ति जो इस सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही दीप्ति सोशल मीडिया भी सबसे ज्यादा सर्च करने वाली महिला रही. 7. भारतीय क्रिकेट टीम _ # को हमारी ओर से भी बहुत-बहुत बधाई, और हर महिला के लिए आप एक प्रेरणा थे ,है, और हमेशा रहेंगे । जय भारत । जय इंडियन टीम।


0 टिप्पणियाँ
For more query please comment